UTTARAKHAND

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 40

39 में से नौ मरीज सही होकर अस्पताल से हो चुके हैं डिस्चार्ज 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : राजधानी के मिलिट्री हॉस्पिटल की एक महिला डॉक्टर और भगतसिंह कॉलोनी के बच्चे में कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 40  हो गयी है। मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित चिकित्सक लखनऊ की बताई जा रही है। जबकि क्वारंटीन सेंटर में रह रहे परिवार का एक वर्षीय बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया है। उसे इलाज के लिए राजकीय दून मेडिकल अस्पताल लाया जा रहा है।जबकि एक तबलीग़ी जमात से लौटा व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। 

दून अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट व  कोरोना स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. एनएस खत्री ने इसकी पुष्टि की है। जबकि दो जमातियों समेत नौ लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सचिव पंकज कुमार पांडेय ने इसकी पुष्टि की है। उनके अनुसार 39 में से नौ मरीज सही होकर अस्पताल से जा चुके हैं।

गौरतलब हो कि देहरादून, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, अल्मोड़ा जनपदों में अभी तक 39 संक्रमित मामले सामने आए हैं। जबकि चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत जनपद में अभी तक कोई पॉजिटिव मामला नहीं आया है।

यही कारण है कि कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले पाए जाने से देहरादून जिले को रेड श्रेणी में रखा गया है, जबकि उधमसिंह नगर जिले को ऑरेंज और पर्वतीय नौ जनपदों में पॉजिटिव मामला नहीं पाए जाने के चलते ग्रीन जोन में रखा गया है।

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें ….

2020.04.17 Health-Bulletien_compressed

Related Articles

Back to top button
Translate »