UTTARAKHAND
कोविड-19ः आज नहीं मिला एक भी केस, 37 है संक्रमित रोगियों की संख्या
देहरादून जिला में सबसे ज्यादा 18 लोग कोरोना संक्रमित
हरिद्वार जिला में दो संक्रमित रोगी मिलने से संख्या पांच पहुंच गई
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को 90 सैंपलों की रिपोर्ट मिली है, जिसमें सभी नैगेटिव हैं। राज्य में अब तक 37 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। वहीं नौ लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल गई है। देहरादून जिला में सबसे ज्यादा 18 लोग कोरोना संक्रमित हैं। देहरादून जिला से आठ लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
राज्य स्वास्थ्य सेवाओं के इंटीग्रेटेड डीजीज सर्विलांस प्रोग्राम के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को किसी भी व्यक्ति का सैंपल कोरोना संक्रमित नहीं मिला। यह राज्य के लिए राहत की बात है। अभी तक पूरे राज्य से 2413 सैंपलों को जांच के लिए लैब भेजा चुका है, जिनमें से 2022 नैगेटिव पाए गए, जबकि अभी 354 रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में 53151 लोग होम क्वारान्टाइन हैं तथा 1833 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारान्टाइन हैं। वहीं 472 लोग अस्पतालों के आइसोलेशन वार्डों में भर्ती हैं।
कोविड-19ः अपडेट हेल्थ बुलेटिन (15 अप्रैल, 2020)