COVID -19

उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 72997 पहुंचा, 11 लोगों की हुई मौत

देहरादून में सबसे ज्यादा 128 नए मरीज चिन्हित हुए

 रुद्रप्रयाग में सबसे कम तीन  नये मरीज मिले

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून । उत्तराखंड में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार 355 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ चिन्हित हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 72997 हो गया है। देहरादून में सबसे ज्यादा 128 नए मरीज मिले। जबकि, रुद्रप्रयाग में सबसे कम तीन नये मरीज चिन्हित हुए हैं। वहीं, 11 लोगों की आज मौत हुई है।
उत्तराखंड में वर्तमान में 4682 एक्टिव केस हैं, इनका इलाज चल रहा है। 1196 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत हो चुकी है। जबकि, 16982 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
जिलावार चिन्हित हुए मरीजों की संख्या इस प्रकार रही।
देहरादून में 128,
अल्मोड़ा 14,
बागेश्वर 06,
चमोली में 24,
चम्पावत में 06,
हरिद्वार में 28,
नैनीताल में 24,
पौड़ी गढ़वाल में 39,
पिथौरागढ़ में 51,
रुद्रप्रयाग में 03,
टिहरी गढ़वाल में 09,
ऊधमसिंहनगर 18
उत्तरकाशी में 05 

Related Articles

Back to top button
Translate »