UTTARAKHAND

कोरोना संक्रमित पूर्व सीएम हरीश रावत एयर लिफ्ट कर एम्स दिल्ली में किए गए भर्ती

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की

दवा देने के बाद भी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बुखार नहीं हो रहा था कम 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

एयर एम्बुलेंस से श्री हरीश रावत को दिल्ली एम्स के लिये रवाना
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को दिये एयर एम्बुलेंस उपलब्ध कराने के निर्देश
स्थानिक आयुक्त को दिल्ली एम्स प्रबंधन व चिकित्सकों से समन्वय के दिये निर्देश
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। श्री हरीश रावत जी को चिकित्सकों द्वारा दिल्ली एम्स के लिये रैफर किये जाने पर मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को एयर एम्बुलेंस उपलब्ध कराने के निर्देश दिये ताकि श्री हरीश रावत जी दिल्ली एम्स में उपचार हेतु जा सकें। 
मुख्यमंत्री ने दिल्ली स्थित राज्य के स्थानिक आयुक्त को दिल्ली में एम्स प्रबंधन और चिकित्सकों से समन्वय कर सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ईश्वर से उनकी यही प्रार्थना है कि श्री हरीश रावत जी शीघ्र स्वस्थ होकर सार्वजनिक जीवन में अपना योगदान दे सकें।
देहरादून : कोरोना संक्रमित उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली एम्स के लिए रेफर किया गया है। राजधानी देहरादून स्थित दून मेडिकल कॉलेज से उन्हें एयर लिफ्ट कर एम्स दिल्ली भर्ती कराया गया है।
गौरतलब हो कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश,पत्नी और बेटी समेत चार सदस्यों को बुधवार को कोरोना संक्रमित पाया गया था। हरीश रावत को गुरुवार की सुबह कुछ जांचों के लिए दून अस्पताल ले जाया गया था। जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत में सुधार न देखते हुए उन्हें दिल्ली एम्स रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार दवा देने के बाद भी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बुखार कम नहीं हो रहा था।  
इससे पहले हरीश रावत ने खुद ही सोशल मीडिया के जरिये इसकी जानकारी दी थी और अपने संपर्क में आने वालों को कोविड टेस्ट कराने की सलाह दी थी। इससे पहले, कोरोना की चपेट में आने के बाद हरीश रावत को देहरादून स्थित राजकीय दून मेडिकल अस्पताल के वीआईपी वार्ड में भर्ती कराया गया था। उनके सिटी स्कैन और अन्य जांच की गई है। उनके फेफड़ों में हल्का  इन्फेक्शन पाया गया है।
माना जा रहा है कि मंगलवार को सुभाष रोड पर आयोजित होली समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश शामिल हुए थे। कार्यक्रम में कांग्रेस के कई पदाधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में प्रदेश के लोगों ने भी शिरकत की थी।

 

Related Articles

Back to top button
Translate »