देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना वायरस (Coronavirus in Uttarakhand) से संक्रमित मरीज़ों की संख्या एक बार फिर काफी तेजी से बढ़ने लगी है. राज्य में रविवार को 259 नए मरीज (COVID-19 infection) मिले है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को सबसे अधिक 91 नए मरीज नैनीताल जिले में मिले हैं. इसके अलावा देहरादून में 77, यूएस नगर में 34, पौड़ी में 28, हरिद्वार में 15, पिथौरागढ़ में आठ, टिहरी में पांच और अल्मोड़ा जिले में एक नया मरीज मिला है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने साथ ही बताया कि नैनीताल में रविवार को मिले सर्वाधिक 91 मरीजों में से 85 छात्र- छात्राएं सुयालबाड़ी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 506 हो गई है. रविवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों व होम आईसोलेशन में रह रहे 110 मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज भी किए गए हैं. राज्य भर में रविवार को महज 18 हजार लोगों ने ही कोरोना वैक्सीन लगवाई है.
पहाड़ी राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में रविवार को अचानक आई इस तेजी के कारण यहां संक्रमण दर दो फीसदी के करीब पहुंच गई है. वहीं इससे एक ही दिन पहने यानी शनिवार को राज्य में संक्रमण दर एक प्रतिशत से भी कम थी, जो कि अब बढ़कर 1.91 प्रतिशत पर पहुंच गई.
राज्य की विभिन्न लैब से 13 हजार से कुछ अधिक सैंपल की रिपोर्ट आई. मैदानी जिलों को छोड़कर पर्वतीय क्षेत्रों में रिपोर्ट बहुत कम आई है.