Uttar Pradesh

4 साल में नहीं हुआ है कोई दंगा-सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि 2017 से पहले अपराध और पिछड़ेपन का शिकार माना जाने वाला उत्तर प्रदेश पिछले साढ़े चार साल के दौरान देश में विकास और सुशासन की मिसाल बन चुका है और उनकी सरकार ने चुनाव से पहले संकल्पपत्र की एक-एक घोषाओं को पूरा किया है।
सीएम योगी ने रविवार को लोकभवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अपनी सरकार की साढ़े चार साल की उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि 2017 में संकल्पपत्र में जो घोषणाएं की थी एक-एक वादे को सरकार पूरा करने काम किया है।

उन्होंने कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव आयेंगे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 350 सीट पाकर के फिर से भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएंगी।
उन्होंने कहा कि मैं अपनी पूरी टीम की ओर से प्रदेश की 24 करोड़ जनता को हृदय से बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि अभिभाव स्वरुप यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आज हमारी सरकार सफलतापूर्वक साढ़े चार वर्ष पूरे कर रही है।
यह कार्यकाल आबादी में सबसे बड़े राज्य, उस प्रदेश के लिए सुरक्षा व सुशासन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा और विकास के क्षेत्र में  राज्य सरकार ने जो उपलब्धियां हासिल की इससे देश दुनिया में उत्तर प्रदेश के प्रति लोगों का नजरिया बदला है।

Related Articles

Back to top button
Translate »