UTTARAKHAND
हर्षिल-धराली आपदा राहत व पुनर्निर्माण की जिम्मेदारी कर्नल अजय कोठियाल को

उत्तराखंड सरकार ने हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से बुरी तरह प्रभावित हर्षिल-धराली क्षेत्र के पुनर्निर्माण और राहत कार्यों के लिए कर्नल अजय कोठियाल को जिम्मेदारी सौंपी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए कर्नल अजय को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है।
कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि उनके द्वारा नीम के ही पुराने इंस्ट्रक्टर जो उस क्षेत्र को जानते है उनके साथ आपदा राहत बचाव के कार्य करेंगे।
कर्नल कोठियाल ने कहा कि जल्द ही संसाधनों के उस क्षेत्र के पुनर्निर्माण पर कार्य करेंगे… क्योंकि यह क्षेत्र सीमांत क्षेत्र में भी आता है इसीलिए सरकार ने उन्हें जो यह जिम्मेदारी दी है उसका पूर्ण निर्वहन किया जाएगा।