PAURI GARHWALUTTARAKHAND
सीएम त्रिवेंद्र ने पौड़ी के घंडियाल क्षेत्र में की धान की कटाई देखें वीडियो

हमारे समकक्ष आपदा को अवसर में बदलने की है सबसे बड़ी चुनौती : त्रिवेंद्र
हिमालय की जड़ी बूटियों के उत्पादों से हम हिमालयी ब्रांडो की कर सकते हैं मार्केटिंग
सीएम त्रिवेंद्र ने पौड़ी के घंडियाल क्षेत्र में की धान की कटाई

पौड़ी : मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को घंडियाल, पौड़ी गढ़वाल में टी.एन.वी.एस. ई ग्रुप द्वारा उत्पादित पहाड़ी उत्पादों के प्लांटेशन एवं पायलेट प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने किनवा की बुआई एवं स्वावलंबन स्वयं सहायता के उत्पादों का निरीक्षण भी किया।
उन्होंने कहा आज उत्तराखंड में अनेक नौजवान कठिन परिस्थितियों के कारण घर की ओर वापस लौटे हैं। उत्तराखंड के युवाओं को स्वरोजगार के लिए पर्याप्त अवसर मिले, इसके लिए राज्य में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शुरू की गई है। इस योजना में लगभग सभी प्रकार के कार्यों को शामिल किया गया है। पौड़ी में युवाओं द्वारा सामूहिक प्रयासों से सराहनीय कार्य किया जा रहा है। अन्य लोगों को भी इससे प्रेरणा लेकर कार्य करने होंगे। स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। 


