बड़ी ख़बर : बागेश्वर में भूकंप के झटको से डोली धरती

बागेश्वर में भूकंप के झटको से डोली धरती
उत्तराखंड मे इस वक्त की एक बड़ी खबर बागेश्वर जिले से सामने आ रही है, जहाँ पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर भागते हुए नजर आए। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंगलवार की सुबह 7:25 पर बागेश्वर जिले में भूकंप के झटकों से धरती डोल उठी। बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता 3.5 रिक्टर पैमाने पर रही।
भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग कड़ाके की ठंड में घरों से बाहर भागकर अपनी जान बचाते हुए नजर आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक बागेश्वर में भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है जिसके जमीन के 10 किलोमीटर नीचे होने के कारण लोगो को तगड़े झटके महसूस हुए।
भूकंप का असर बागेश्वर से 174 किलोमीटर दूर ऋषिकेश और हरिद्वार तक महसूस किए गए। यहां तक की राजधानी देहरादून व उत्तरकाशी में भी लोगों ने हल्की हलचल महसूस की। राहत की खबर यह है कि भूकंप के कारण जाल माल को कोई नुकसान नही हुआ है।



