UttarakhandUTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : तनाव रोकने के किए उत्तराखण्ड मूल के यह वरिष्ठ अधिकारी मुख्यसचिव नियुक्त

बड़ी ख़बर : तनाव रोकने के किए उत्तराखण्ड मूल के यह वरिष्ठ अधिकारी मुख्यसचिव नियुक्त

पिछले कुछ दिनों तक जारी जातीय हिंसा और अराजकता के कारण प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लगभग 23,000 लोगों को अभी तक निकाला गया है।

ऋषिकेश: वारंटीओं के विरूद्ध की गई कार्यवाही में 2 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

मणिपुर सरकार ने रविवार को डॉ. विनीत जोशी को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकरी दी गई है। मणिपुर कैडर के 1992 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी डॉ विनीत जोशी ने डॉ. राजेश कुमार का स्थान लिया।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आए जोशी शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) का नेतृत्व कर रहे थे।

राज्य सरकार के कार्मिक और प्रशासनिक सुधार विभाग (कार्मिक प्रभाग) के एक आदेश के अनुसार, ‘‘डॉ. विनीत जोशी को तत्काल प्रभाव से मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।”

गौरतलब है कि मणिपुर में बहुसंख्यक मेइती समुदाय द्वारा उसे अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिए जाने की मांग के विरोध में ‘ऑल ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन मणिपुर’ (एटीएसयूएम) की ओर से बुधवार को आयोजित ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के दौरान चुराचांदपुर जिले के तोरबंग क्षेत्र में हिंसा भड़क गई थी।

पिछले कुछ दिनों तक जारी जातीय हिंसा और अराजकता के कारण प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लगभग 23,000 लोगों को अभी तक निकाला गया है और इन्हें सैन्य छावनियों में भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »