STATESUttar Pradesh

यूपी इनवेस्टर्स समिट-2023 के कर्टेन रेजर कार्यक्रम सीएम योगी करेगें अध्यक्षता ।

देवभूमि मीडिया ब्यरो–  बता दें कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 10 खरब डॉलर का बनाने के लिए योगी सरकार पूरी तरह तैयार हो गयी है। इसके तहत यूपी इनवेस्टर्स समिट-2023 के कर्टेन रेजर कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को दिल्ली के सुषमा स्वराज प्रवासी भारतीय भवन में होगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हो रहे इस कार्यक्रम में इन्वेस्टर्स की सुविधा के लिए दो पोर्टल का शुभारंभ किया जाएगा। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर एक शॉर्ट फिल्म का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

तो वही उत्तर प्रदेश शासन की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।  इसमें सीआईआई व फिक्की इंडस्ट्री पार्टनर की भूमिका निभा रहे हैं।

इस मौके पर यूपी जीआईएस-23 के  लोगो और टैगलाइन का भी अनावरण किया जाएगा। यूपी के संकलन का अनावरण, आनलाइन प्रोत्साहन प्रबंधन पोर्टल का शुभारंभ, निवेश सारथी और यूपी जीआईएस-2023 की ऑफिशियल वेबसाइट का भी शुभारंभ होगा। यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन लखनऊ में 10-12 फरवरी तक होगा।

बता दें कि यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में निवेश का लक्ष्य हासिल करने के लिए मंत्रियों के विदेश दौरे तय किए जा रहे हैं। इसके तहत औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी और लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद जर्मनी में फ्रेंकफर्ट, बेल्जियम में ब्रूसेल्स और स्वीडन में स्कॉटहोम का 9 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच दौरा करेंगे।

 

Related Articles

Back to top button
Translate »