HEALTH NEWSUttar Pradesh
बीआरडी कॉलेज में सीएम योगी बोले कोरोना महामारी मे निभाई अहम भूमिका।
देवभूमी मीडियी ब्यूरो — बीआरडी मेडिकल कॉलेज के स्वर्ण जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोल सीएम योगी कोरोना महामारी ने हमारे सामने कई उदाहरण पेश किए हैं।
सीएम योगी ने कहा, ”कोरोना महामारी ने हमारे सामने कई उदाहरण पेश किए हैं। समय से लिए गए निर्णय, टीम वर्क और अगर हम बचाव के उपाय पर ध्यान देने के लिए लोगों को प्रेरित कर सकें तो बड़ी से बड़ी महामारी को भी नियंत्रित किया जा सकता है।”
इस दौरान गोरखपुर के औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर भी चर्चा होगी। साथ ही औद्योगिक विकास के मार्ग में आने वाली व्यावहारिक दिक्कतों पर भी चर्चा की जाएगी। उद्यमियों से विकास को लेकर सुझाव भी लिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री, व्यापारियों से भी उनकी समस्याएं सुनने के साथ ही उनका फीडबैक लेंगे। करीब एक घंटे के इस कार्यक्रम में उद्यमियों एवं व्यापारियों को अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा।