Uttar Pradesh

सीएम योगी ने की जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के साथ की बैठक आइये जानते है पूरी खबर……

मुरादाबाद मंडल के दो दिन के दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों के साथ बैठक की। और बैठक में मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की समस्याएं सुनी। साथ ही सुझाव भी मांगे।



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  कहा कि मेरे लिए खुशी की बात है, प्रदेश अध्यक्ष के गृह जनपद में बैठक करने आया हूं। उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाई भविष्य की योजनाएं भी बताई।  तो बैठक में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह का स्वागत किया गया। 



मुख्यमंत्री के सामने सरकारी विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, हवाई अड्डे से उड़ान समेत कई मुद्दे जनप्रतिनिधियों ने उठाए। तो बैठक में भाजपा विधायक रितेश गुप्ता, महापौर विनोद अग्रवाल, एमएलसी डॉ जयपाल सिंह व्यस्त, डॉ हरि सिंह ढिल्लों, गोपाल अंजान, साध्वी गीता प्रधान, पूर्व विधायक राजेश चुन्नू, केके मिश्रा, जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान, महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा, पूर्व एमएलसी परमेश्वर लाल सैनी, चेयरमैन विजय भान सिंह, श्याम बिहारी शर्मा, नत्थू राम कश्यप, अंजू लोचब, कमल गुलाटी, राहुल सेठी आदि मौजूद रहे।



सपा सांसद और विधायक भी पहुंचे सर्किट हाउस
मुरादाबाद जिले के सपा विधायक और सांसद भी सर्किट हाउस मीटिंग में हिस्सा लेने पहुंचे।तो उनके वाहनों को पुलिस ने गेट पर ही रोक लिया। वाहनों की चेकिंग के दौरान मुरादाबाद के सपा सांसद डॉ एसटी हसन, सपा विधायक नवाब जान, बिलारी के विधायक मोहम्मद फहीम, कुंदरकी के विधायक जियाउर्रहमान, कांठ विधायक कमाल अख्तर और मुरादाबाद देहात हाजी नासिर कुरैशी को अंदर जाने दिया।

योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन की व्यवस्था की है। शनिवार दोपहर दो बजे से चार बजे के बीच डायवर्जन लागू रहेगा ।

Related Articles

Back to top button
Translate »