सीएम योगी ने दिवंगत विधायक के परिजनों को सांत्वना…….

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दिवंगत विधायक अरविंद गिरि को श्रद्धांजलि देने गोला पहुंचे हैं। तो इस मौको पर सीएम ने अरविंद गिरि के आवास पर उनके परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी।
बता दे की इस दौरान किसी भी विधायक को घर के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं मिली।
तो दिवंगत विधायक के परिजनों ने बताया कि सीएम ने कहा कि विधायक के जो सपने अधूरे रह गए हैं। उनको पूरा करेंगे और आश्वस्त किया है। कि पूरे परिवार के साथ पार्टी खड़ी है। बता दें कि जिस दिन अरविंद गिरि का निधन हुआ था उसी दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक के छोटे भाई राजेश गिरि को फोन कर सांत्वना दी थी और शीघ्र गोला आने की बात कही थी।
तो आज मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पब्लिक इंटर कॉलेज स्थित स्व. राजेंद्र गिरि स्टेडिय में उतरा।तो सीएम अरविंद गिरि के परिजनों से मुलाकात करने के बाद शिव मंदिर भी जाएंगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को डीएम समेत पूरा प्रशासनिक अमला गोला में मौजूद रहकर तैयारियों में जुटा रहा। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी की हैं।