NATIONAL

सीएम त्रिवेंद्र रावत ने केंद्रीय गृह मंत्री से की मुलाकात

नई दिल्ली। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को नई दिल्ली में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट की। बाद में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते मुख्यमंत्री श्री रावत ने बताया कि उनकी केंद्रीय गृह मंत्री से चीन और नेपाल सीमा पर सड़क निर्माण से लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों के निवासियों को रोजगार के अवसर बढ़ाने पर भी बात हुई।

मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश के बीच परिसम्पत्तियों के हस्तांतरण आदि मामलों के निस्तारण की प्रक्रिया में तेजी आई है। केंद्रीय गृहमंत्री ने इसमें भी सहयोग के प्रति आश्वस्त किया है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »