RUDRAPRAYAG

उपलब्धियों भरा रहा केन्द्र के तीन सालः यशपाल आर्य

आम जनता को मिल रहा केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ

रुद्रप्रयाग । केन्द्र सरकार के तीन साल पूरे होने पर मुख्यालय के गुलाबराय मैदान में सबका साथ सबका विकास सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले तीन साल के भीतर अभूतपूर्व कार्य किए हैं। आज दुनिया भर में भारत ने अपना लोहा मनवाया है और एक पॉवर हाउस के रूप में देश उभरा है। कहा कि नोटबंदी जैसे ऐतिहासिक फैसले से जहां लाखों करोडों रूपए का कालाधन वापस आया है, वहीं जनता का सरकार पर विश्वास बढ़ा है।

एसजेवीएन लिमिटेड के सौजन्य से आयोजित सबका साथ सबका विकास सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि कहा कि केन्द्र सरकार ने महिला सम्मान, गरीबी उन्मूलन के साथ ही किसानों को सशक्त करने का कार्य किया है। सरकार ने जहां सशक्त गांव खुशहाल गरीब एजेण्डे के तहत जनधन योजना में 28 करोड़ से ज्यादा बैंक खाते खुलवाए, वहीं 13 करोड़ लोग समाजिक सुरक्षा बीमा दायरे में आए। इसके अलावा दो करोड से अधिक गरीब परिवारों को मुफ्त गैस सिलेण्डर वितरित किए गए। 13 हजार गांवों में पिछले तीन साल के भीतर बिजली पहुंचाई जा चुकी है। इसके साथ ही एक लाख 20 हजार किलोमीटर सडकें बनाई है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार ने जनता के बीच ईमानदारी की मिशाल पेश की। 82 कोयला खदानों की नीलामी से जहां 3.94 करोड़ रूपए का फायदा हुआ, वहीं डीबीटी से 49.560 करोड रूपए बचाए हैं।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज पूरी दुनिया भर में भारत पॉवर हाउस के रूप में उभरा है। एफडीआई बढा, राजकोषीय घाटा, चाजू घाटा और महंगाई दर में कमी आई है। कई वैश्विक मानकों में भारत की रैंकिंग सुधरी। उन्होंने कहा कि आज सरकार और जनता के बीच विश्वास और संबंध कायम हो चुका है, जिसका उदाहरण यह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर देश भर में एक करोड़ से ज्याद लोगों ने अपनी गैस सब्सिडी छोड दी, जिसका सीधा फायदा उन परिवारों को मिला जो रसोई गैस सिलेण्ड से वंचित थे और उन्हें मुफ्त में सरकार ने सिलेण्डर वितरित किए। इसके साथ ही डीजिटल इण्डिया पर तेजी से सरकार काम कर रही है, देश भर में 77,831 ग्राम पंचायतें इंटरनेट से जुड चुकी है, जबकि 1.7 लाख किमी से अधिक ऑप्टिकल फाइवर केबल बिछाई जा चुकी हैं। वहीं प्रभारी मंत्री ने जनता की मांग को देखते हुए रूद्रप्रयाग से दिल्ली रोडवेज बस सेवा शुरू करने की भी घोषणा की।

सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी ने भी केन्द्र सरकार के तीन साल के कार्यकाल पर विचार रखे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का तीन साल का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है और आने वाले दो साल के भीतर देश में कई नए आयाम छूने जा रहा है। सम्मेलन में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, एसजेवीएन लिमिटेड के जीएम शुशील कुमार महाजन, एजीएम अरूण धीमान, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय कप्रवाण, बाल संरक्षण आयोग के सदस्य वाचस्पति सेमवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक खत्री, देव प्रकाश सेमवाल, महामंत्री अजय सेमवाल, अनूप सेमवाल, शकुंतला जगवाण, बचन सिंह रावत, कुलेन्द्र राणा, नगराध्यक्ष सुनील नौटियाल, महावीर पंवार, ओमप्रकाश बहुगुणा, बीना बिष्ट सहित अन्य मौजूद थे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »