UTTARAKHAND

मुख्यमंत्री ने कहा, सभी के लिए भोजन की व्यवस्था है, कोई भूखा नहीं रहेगा

फेसबुक लाइव पर मुख्यमंत्री रावत ने एक बार फिर से सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करने का अनुरोध किया

कहा, बड़ी संख्या में उत्तराखंड के लोग बाहर हैं, जो आना चाहते हैं, लेकिन इस समय जो जहां है, वहीं रहना है

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने फेसबुक लाइव पर प्रदेशवासियों से एक बार फिर से सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में उत्तराखंड के लोग बाहर हैं, जो आना चाहते हैं। लेकिन इस समय जो जहां है, वहीं रहना है।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने सभी राज्य सरकारों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने राज्यों में बाहर के जो लोग फंस गए हैं, उनके लिए भोजन आदि की पूरी व्यवस्था करें। कोई भी भूखा नहीं रहेगा। हालांकि दिक्कत जरूर होगी, लेकिन इन दिक्कतों में संयम और सतर्कता बनाकर रखना है।

https://www.facebook.com/tsrawatbjp/videos/1094424040914455/

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में जो लोग बाहर से अपने गांवों में आ चुके हैं, वे सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करे। अपने बच्चों से भी कुछ दिनों के लिए दूर रहें। खुद को भी बचाएं और अपने परिवार और गांव को भी बचाएं। जाने अनजाने में कोई भी गलती नहीं करनी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में बड़ी संख्या में दूसरे प्रदेशों के श्रमिक और पर्यटक हैं। इन सभी के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। सबके सहयोग से ही हम कोरोना वायरस को हरा सकते हैं। कोरोना हारेगा, उत्तराखंड जीतेगा।

Related Articles

Back to top button
Translate »