UTTARAKHAND
मुख्यमंत्री ने कहा, सभी के लिए भोजन की व्यवस्था है, कोई भूखा नहीं रहेगा
फेसबुक लाइव पर मुख्यमंत्री रावत ने एक बार फिर से सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करने का अनुरोध किया
कहा, बड़ी संख्या में उत्तराखंड के लोग बाहर हैं, जो आना चाहते हैं, लेकिन इस समय जो जहां है, वहीं रहना है
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने फेसबुक लाइव पर प्रदेशवासियों से एक बार फिर से सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में उत्तराखंड के लोग बाहर हैं, जो आना चाहते हैं। लेकिन इस समय जो जहां है, वहीं रहना है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने सभी राज्य सरकारों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने राज्यों में बाहर के जो लोग फंस गए हैं, उनके लिए भोजन आदि की पूरी व्यवस्था करें। कोई भी भूखा नहीं रहेगा। हालांकि दिक्कत जरूर होगी, लेकिन इन दिक्कतों में संयम और सतर्कता बनाकर रखना है।
https://www.facebook.com/tsrawatbjp/videos/1094424040914455/