UTTARAKHAND

यूपीसीएल,पिटकुल व यूजेवीएनएन ने सीएम राहत कोष में दिए 3.66 करोड़

निगमों ने वेतन और सीएसआर मद से प्रदान की धनराशि

मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. राकेश कुमार की पत्नी अनामिका कुमार ने राहत कोष में दिए एक लाख रुपये 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून। ऊर्जा सचिव राधिका झा ने सीएम राहत कोष में उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन, उत्तराखंड पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन एवं उत्तराखंड जल विद्युत निगम की ओर से कोविड-19 के दृष्टिगत तीन करोड़ 65 लाख 88 हजार एक सौ रुपये के चेक प्रदान किए।

मुख्यमंत्री को सौंपी गई धनराशि में वेतन मद से यूपीसीएल के 55 लाख, पिटकुल के 18.881 लाख तथा यूजेवीएनएल की 41 लाख की धनराशि शामिल है। इसके अतिरिक्त पिटकुल की सीएसआर मद से एक करोड़ तथा यूजेवीएनएल की ओर से 1 करोड़ 50 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की गई। इस अवसर पर यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक वीसीके मिश्रा, यूजेवीएनएल के प्रबंध निदेशक संदीप सिंघल तथा पिटकुल के प्रबंध निदेशक अतुल अग्रवाल तथा यूपीसीएल के मुख्य अभियंता एके सिंह उपस्थित थे।

वहीं, कोविड-19 के दृष्टिगत मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. राकेश कुमार की पत्नी अनामिका कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये की धनराशि प्रदान की है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »