DEHRADUNUttarakhand

अचानक विधानसभा पहुंचे मुख्यमंत्री, नहीं मिले कोई भी मंत्री मौजूद

अचानक विधानसभा पहुंचे मुख्यमंत्री, नहीं मिले कोई भी मंत्री मौजूद

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक विधानसभा भवन पहुंचे और विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया। इस दौरान विधान सभा में कोई भी मंत्री मौजूद नहीं मिले।

 

बता दें कि पहले के समय में मंत्री विधानसभा मे बैठते थे। जहां सरकारी कामकाज निपटाते थे तो मंत्रियों के विधानसभा में मौजूद होने के कारण अधिकारी और अन्य स्टाफ भी सजग होकर अपना कामकाज निपटाते थे। इतना ही नहीं मंत्रियों के विधानसभा में मौजूद होने के चलते दूर दराज से भी लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचते थे। जिनका मंत्री गण संबंधित विभागों को सीधे कॉल कर या विधानसभा में मौजूद अधिकारी अथवा स्टाफ को बुलाकर निस्तारण करवाते थे। वर्तमान दौर में मंत्रियों के विधानसभा में न बैठने पर आमजन को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह स्वयं भी समय-समय पर विधानसभा और सचिवालय में बैठते हैं। जिससे आधिकारी-कर्मचारी सजगता से कार्य करें और जनता की समस्याओं का भी निस्तारण किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »