UTTARAKHAND

CM धामी ने वीर सपूतों को किया नमन

कारगिल विजय दिवस के मौके पर देशभर में वीर सपूतों को याद किया जा रहा है. सैन्य भूमि उत्तराखंड में भी कारगिल के शहीदों को नमन किया जा रहा है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कारगिल युद्ध में अपने अद्वितीय शौर्य और पराक्रम से दुश्मन को धूल चटाने वाले सभी वीर सैनिकों की मातृभूमि के प्रति निष्ठा और समर्पण को शत्-शत् नमन किया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर देहरादून के गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक स्थल पर कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने शहीदों के परिजनों व वीरांगनाओं को सम्मानित भी किया.

इसके बाद सीएम धामी ने शहीदों के परिजनों और वीरांगनाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मैं खुद एक सैनिक परिवार से हूं. इसलिए वीरों की वीरता को समझता हूं. कारगिल के युद्ध में वीरों की राष्ट्रभक्ति अपने चरम पर थी. उनका साहस ही था जिसके बल पर युद्ध जीता गया.

Related Articles

Back to top button
Translate »