POLITICSUttarakhandUTTARAKHAND

भराड़ीसैंण में CM धामी ने किया सूर्य नमस्कार, हंगामेदार होगा विधानसभा का बजट सत्र

CM Dhami performed Surya Namaskar in Bharadisain, budget session of Vidhan Sabha will be uproar

गैरसैंण: विधानसभा के बजट सत्र की हंगामेदार होगी शुरुआत

कांग्रेस ने सदन से लेकर सड़क तक सरकार को घेरने की बनाई रणनीति

विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस आज करेगी विधानसभा का घेराव

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व मे होगा प्रदर्शन

UKSSSC पेपर लीक, बेरोजगारी, महंगाई,बदहाल कानून व्यवस्था समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर होगा प्रदर्शन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी निकले सुबह-सुबह जनता से मिलने मॉर्निंग वॉक के आम जनता से भी की मुलाकात साथ में मुख्य सचिव भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आम जनता से विकास को लेकर फीडबैक भी लिया मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर स्थानीय जनता भी गदगद नजर आई।

राज्यपाल गुरमीत सिंह पहुंचे भराड़ीसैंण, हैलीपैड पर स्पीकर ने किया स्वागत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रातः काल भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर में सूर्य नमस्कार के उपरांत शासन एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ मॉर्निंग वॉक तथा क्षेत्रीय लोगों के साथ संवाद करते हुए युवा पीढ़ी को स्वस्थ रहने का संदेश दिया। सीएम धामी अपने जिला दौरे के समय मॉर्निंग वॉक में लगातार जनता से मुलाकात करते हुए सरकार के कामकाज का फीडबैक भी लेते हुए नजर आते हैं गैरसेंड के विधानसभा सत्र के पहले दिन आज सुबह राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मॉर्निंग वॉक के दौरान जहां अफसरों के साथ मॉर्निंग हुआ कि वहीं स्थानीय लोगों से भी संवाद किया है।

विधानसभा सत्र का आज पहला दिन है और पहले दिन के लिए राज्य सरकार ने विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयारी की है विपक्ष महंगाई और तमाम राज्य के मुद्दों को लेकर आज सदन से लेकर सरकार को घेरने के लिए भी एकजुट नजर आ रहा है बरहाल विधानसभा सत्र का पहला दिन हंगामेदार होने के आसार बने हुए हैं 11 बजे सदन शुरू होगा गवर्नर के अभिभाषण से सदन शुरू होने को लेकर सदन में सदस्य पहुंचने शुरू हो गए है

ऋषिकेश: फ्लाईओवर की कनेक्टिविटी को लेकर पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल से की बात
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रातः काल भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर में सूर्य नमस्कार के उपरांत शासन एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ मॉर्निंग वॉक तथा क्षेत्रीय लोगों के साथ संवाद करते हुए युवा पीढ़ी को स्वस्थ रहने का संदेश दिया।

Related Articles

Back to top button
Translate »