ऋषिकेश: फ्लाईओवर की कनेक्टिविटी को लेकर पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल से की बात

Rishikesh: Talked to former CM Dr. Ramesh Pokhriyal regarding connectivity of flyover
ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट: आज ऋषिकेश स्थित सनराइज वेडिंग प्वाइंट में बूथ सशक्तिकरण अभियान के कार्यक्रम में अपने हरिद्वार लोकसभा से सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक से हरिपुर कला के फ्लाईओवर के कनेक्टिविटी के संबंध में वार्ता की।
भराड़ीसैंण: राज्यपाल और स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने लिया पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद
इस दौरान सांसद द्वारा एनएचएआई से शीघ्र ता पूर्वक वार्ता करने हेतु आश्वासन दिया गया।
डॉ रमेश पोखरियाल निशंक जी के साथ वार्ता करने वालों में भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता राजपाल सिंह नेगी बीडीसी हरिपुर कला व भाजयुमो रायवाला मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मोहित शर्मा भाजपा मंडल मंत्री सुंदर लाल गौड जी तरविंदर सिंह अलसंख्या मोर्चा मंडल अध्यक्ष आदी उपस्थित थे।
#BJPUttarakhanad
# Dr.Ramesh Pokhriyal
#YouthCanLead #BJP #BJYM #BJPUttarakhand #BJYMUttarakhand
#mahendar Bhatt