देवभूमी मीडिया ब्यूरो– उत्तराखण्ड सरकार ने अपणि सरकार पोर्टल की 427 सूचना और सेवाएं मोबाइल ऐप पर उपलब्ध करा दी हैं। साथ ही सीएम हेल्पलाइन की सुविधा भी अब मोबाइल ऐप पर ही मिलेगी।
राज्य स्थापना दिवस वर्षगांठ पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आईटीडीए की सेवाओं का शुभारंभ किया। इसके तहत अपणि सरकार मोबाइल ऐप लांच किया गया जो कि प्ले स्टोर पर उपलब्ध हो गया है। इस मोबाइल ऐप पर राज्य की 254 सेवाएं और अन्य 173 सेवाएं वेब लिंक के माध्यम से उपलब्ध होंगी।
बता दें कि सैनिक कल्याण विभाग की 4, लघु सिंचाई विभाग की 15, गृह विभाग की 10, निबंधन विभाग की 5, राजस्व विभाग की 18, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की 2, कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग की 3, शहरी विकास निदेशालय की 8 ,पंचायती राज विभाग की 12, समाज कल्याण विभाग की 9, मत्स्य विभाग की 7, पेयजल विभाग की9, ऊर्जा विभाग की 23, राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की 1
और तकनीकी शिक्षा विभाग की 14, विद्यालयी शिक्षा विभाग की 20, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग की 12, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की 3, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग की 22, आयुर्वेदिक एवं यूनानी की 13, ग्राम्य विका विभाग की 2, कृषि विभाग की 5, कृषि एवं कृषि विपणन विभाग की 19, लोक निर्माण विभाग की2 और विधिक माप विज्ञान विभाग की 16 सेवाएं इस मोबाइल ऐप के माध्यम से सीधे मिलेंगी।
तो वही आईटीडीए ने सीएम हेल्पलाइन का भी एंड्रोयड मोबाइल ऐप तैयार किया है। इस मोबाइल ऐप से प्रदेश के दुर्गम इलाकों में रहने वाले लोग भी सीधे मुख्यमंत्री को अपनी शिकायत भेज सकेंगे। इसे प्ले स्टोर पर सीएम हेल्पलाइन लिखकर डाउनलोड किया जा सकता है।