UTTARAKHAND
चमोली और टिहरी में फटे बादल, मलबे में दबने से चार लोगों की मौत, दो हुए लापता


देहरादून । उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बारिश के कहर से बीती रात टिहरी और चमोली जिले में बादल फटने से जनहानि हुई है। बादल घटने की दो घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई तो एक और आदमी ज़मीन धंसने की वजह से ज़िंदगी गंवा बैठा। चमोली और टिहरी जिलों में बादल फटने की वजह से दो-दो मौत हुई हैं तो पौड़ी में एक युवक बदरीनाथ हाईवे पर ज़मीन धंसने की वजह से नदी में समा गया।
मिली जानकारी के अनुसार जहां टिहरी जिले में मां-बेटे की मलबे में दबने से मौत हो गई,वहीं चमोली में मां-बेटी लापता बताई जा रही हैं। बादल फटने की घटना से अचानक आये पानी के सैलाब के साथ ही कई पुलिया और सड़क बह गयी है । सूचना पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई है। टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक की नैलचामी पट्टी के थार्ती गांव में गुरुवार देर रात करीब डेढ़ बजे बादल फटने से एक मकान मलबे में समा गया, जिससे घर में रह रही सुमन बुटोला की पत्नी मकानी देवी (30) और छह वर्षीय बेटे सुरजीत की मौत हो गई। 12 वर्षीया पुत्री सपना घायल हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नैलचामी क्षेत्र में सैकड़ों हेक्टेयर कृषि भूमि भी मलबे की भेंट चढ़ गई। 
.jpg)


Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.