UTTARAKHAND

जनता की सेवा के लिए चुना है, उसकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा- सीएम

देवभूमि मीडिया ब्यूरो । पुष्कर सिंह धामी आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें शपथ दिलाई। खास बात यह रही कि मंत्रिमंडल में कोई नया चेहरा या बदलाव नहीं किया गया है और पुराने ही मंत्रिमंडल को धामी सरकार में रिपीट किया गया है। पुराने कैबिनेट मंत्रियों को भी ही आज मुख्यमंत्री के बाद शपथ दिलाई गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कोरोना संकट की वजह से जो प्रदेश के नौजवानों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हुआ है. राज्य के अंदर कोरोना संक्रमण के कारण हर क्षेत्र प्रभावित हुआ है. चारधाम यात्रा ठप होने से पर्यटन व्यवसायी से जुडे़ लोगों के सामने संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में हमारा प्रयास होगा कि हम उसे रास्ते पर लाए. हमारे प्रदेश के लिए पर्यटन और चारधाम यात्रा को चलाना अति आवश्यक है. साथ ही धामी ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए सभी खाली पदों को भरेंगे साथ ही नौजवानों को रोजगार से जोड़ने का काम करेंगे.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा जिस पार्टी ने मुझे उत्तराखंड की जनता की सेवा के लिए चुना है, उसकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा ।

Related Articles

Back to top button
Translate »