देहरादून में यहाँ हुआ कलोरीन गैस का रिसाव, मचा हड़कंप
- दून के प्रेमनगर इलाके में क्लोरीन गैस का रिसाव
- स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
- खाली प्लॉट में रखे थे गैस सिलिंडर
- देहरादून में यहाँ हुआ कलोरीन गैस का रिसाव, मचा हड़कंप, पुलिस ने लीक सिलेंडर हटवाए
देहरादून : मंगलवार की सुबह झाझरा क्षेत्र में स्थित एक प्लॉट में रखे गैस सिलेंडरों से क्लोरीन गैस का रिसाव होने से अफरा तफरी मच गई। बचाव टीम ने स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
राजधानी देहरादून के झांझरा इलाके में तड़के सुबह क्लोरीन गैस के रिसाव होने की सूचना से हड़कंप बच गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस बल फायर सर्विस के जवान और एसएसपी स्वयं मौके पर पहुंच गए।
दो से तीन लोगों के गैस के प्रभाव में आने से बेहोश होने की खबर है जिन्हें तत्काल अस्पताल भेज दिया गया मौके पर मौजूद एसएसपी अजय सिंह ने बताया है की खाली प्लॉट में पड़े सिलेंडर जो लीक हो गए उन्हें मौके से हटवाया जा रहा है और मामले की जांच भी कराई जाएगी ताकि किसके स्तर से लापरवाही बरती गई इसकी जानकारी मिल सके।
प्रेमनगर क्षेत्र में हुए क्लोरीन गैस रिसाव में स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा फायर कर्मियों की टीम द्वारा मौके पर चलाया जा रहा रेस्क्यू अभियान
स्थानीय निवासियों को उनके घरों से रेस्क्यू कर पहुंचाया गया सुरक्षा स्थानों पर
एसएसपी देहरादून द्वारा स्वयं मौके पर जाकर लिया राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा, उपस्थित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
गैस रिसाव की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू कार्यों में लगी है, क्लोरीन गैस का सिलेंडरो को किन कारणों से उक्त स्थान पर रखा गया था, इसकी जांच की जा रही है :- एसएसपी देहरादून*
आज दिनांक 09/01/24 की तड़के सुबह थाना प्रेम नगर को सूचना मिली कि झांझरा क्षेत्र में स्थित एक प्लॉट में रखें गैस सिलेंडरों से क्लोरीन गैस का रिसाव हो रहा है। उक्त सूचना पर थाना प्रेमनगर से पुलिस बल तथा पुलिस स्टेशन देहरादून से फायर कर्मियों की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची तथा घटना के संबंध में NDRF तथा SDRF की टीमो को सूचित करते हुए मौके पर बुलाया गया।
की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा स्वयं मौके पर पहुंचते हुए रेस्क्यू कार्यो का जायजा लिया तथा उपस्थित अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। रेस्क्यू टीमों द्वारा मौके पर राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए आस-पास के क्षेत्र में स्थित घरों से लोगों को रेस्क्यू पर करते हुए सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। मौके से गैस सिलैंडरों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। उक्त खाली प्लॉट में गैस सिलेंडरो को किन कारणों से रखा गया था, इस संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है।
पुलिस बल, फायर कर्मी, NDRF व SDRF की रेस्क्यू टीम ने मौके पर राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए आस-पास के क्षेत्र में स्थित घरों से लोगों को रेस्क्यू पर करते हुए सुरक्षित स्थानों पर ले गए।
मौके से गैस सिलैंडरों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। खाली प्लॉट में गैस सिलेंडरो को किन कारणों से रखा गया था, इस संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है।
एसएसपी ने कहा कि गैस रिसाव की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू कार्यों में लगी है, क्लोरीन गैस का सिलेंडरो को किन कारणों से उक्त स्थान पर रखा गया था, इसकी जांच की जा रही है।
https://www.google.com/search?q=%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A5%80%E0%A4%A8+%E0%A4%97%E0%A5%88%E0%A4%B8&client=ms-android-oneplus-rvo3&sourceid=chrome-mobile&ie=UTF-8#fpstate=ive&ip=1&vld=cid:a9408244,vid:ZTy4Yawx8sk,st:0