DEHRADUN
बोर्ड की परीक्षा में टॉप 25 स्थानों पर आने वाले बच्चों कराई जाएगी देश की सैर


देहरादून : मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने गत वर्ष हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट शत प्रतिशत रहने पर विद्यालय प्रशासन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ ही बच्चों को सामाजिक एवं व्यक्तित्व विकास से सबंधित गतिविधियों में शामिल करना जरूरी है। बोर्ड की परीक्षा में टॉप 25 स्थानों पर आने वाले बच्चों को राज्य सरकार द्वारा ‘देश को जानो योजना’ के तहत इस वर्ष से एक सप्ताह का देशाटन कराया जायेगा। इस भ्रमण में एक हवाई एवं एक रेल यात्रा भी कराई जायेगी।
राज्य के अति कुपोषित बच्चों को कुपोषण मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री, मंत्रियों एवं अधिकारियों ने इन बच्चों को गोद लिया है। प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हो इसके लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। प्रदेश के सभी 23 लाख परिवारों को अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना से जोड़ा गया है।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.