मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर रविवार शाम को गोरखपुर आएंगे। सीएम शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पहले बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के प्रांत सम्मेलन में भाग लेंगे।
इसके बाद महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित कार्यक्रम में 955 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसके बाद विकास भवन में स्थापित देश के पहले निपुण भारत निगरानी केंद्र (मानीटरिंग सेंटर) का लोकार्पण करेंगे। रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में करेंगे। सोमवार को जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याएं सुनेंगे के बाद लखनऊ प्रस्थान कर जाएंगे।