Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में आज करेंगे नामांकन, अमित शाह रहेंगे सा

कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट से सिर्फ प्रत्याशियों व उनके प्रस्तावकों के अलावा प्रशासनिक व पुलिस के अफसरों-कर्मचारियों को प्रवेश दिया जाएगा। इस दौरान अधिवक्ताओं को तहसील गेट और सेंट एंड्रयूज डिग्री कॉलेज के सामने वाले कलेक्ट्रेट गेट से प्रवेश मिलेगा। नामांकन करने की आखिरी तारीख 11 फरवरी है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में नामांकन दाखिल करेंगे। उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह भी होंगे। प्रशासनिक अमले ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। 
प्रशासन की ओर से विधानसभा चुनाव 2022 के तहत चार फरवरी से शुरू होने वाले नामांकन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कलेक्ट्रेट के अलग-अलग न्यायालय कक्षों में रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ)-सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ) ने बैठकर उन सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया है नामांकन के दौरान होती हैं।
उधर, एडीजी अखिल कुमार समेत पुलिस व प्रशासन के अफसरों ने कलेक्ट्रेट में लगी बैरिकेडिंग व सीसीटीवी कैमरे आदि का निरीक्षण किया। नामांकन, चार से 11 फरवरी तक चलेगा। पहले दिन शुक्रवार सुबह 11 बजे गोरखपुर सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नामांकन करेंगे। बुधवार को पूरे दिन निर्वाचन कार्यालय, उप जिला निर्वाचन कार्यालय और अधिवक्ताओं के पास, प्रत्याशियों के तमाम समर्थक, नामांकन पत्र में भरे जाने वाली जानकारियां जुटाते नजर आए।

शहर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों का नामांकन एडीएम वित्त एवं राजस्व के न्यायालय कक्ष में होगा। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के दो दिन पहले बुधवार को ही  कलेक्ट्रेट के बाहर शास्त्री चौक से कचहरी चौक तक की एक लेन बंद कर दी गई।

Related Articles

Back to top button
Translate »