देवभूमि मीडिया ब्यूरो — मेरठ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज विक्टोरिया पार्क में आयोजित होने वाले प्रबुद्घजीवी सम्मेलन में शामिल होंगे। कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, एडीजी राजीव सभरवाल, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम दीपक मीणा, नगरायुक्त अमित पाल शर्मा समेत तमाम आलाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मंच पर 20 लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई हैं। मंच पर बैठने वालों में मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। मंच पर सीएम की सुरक्षा में लगे कर्मियों को ही जाने की इजाजत होगी। इस पर स्कूली बच्चे सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
कार्यक्रम स्थल पर मंच व पंडाल का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। करीब 20 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। पूरे कार्यक्रम स्थल को तिरंगे का रूप दिया गया है।
इस दौरान मुख्यमंत्री 517 करोड़ रुपये की 376 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इनमें नगर निगम की 85 करोड़ की 80 व लोक निर्माण विभाग की 31 करोड़ की 6 परियोजनाओं का भी लोकार्पण शामिल है।