Uttar Pradesh

विधानभवन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ध्वजारोहण किया

राजधानी लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस (independence day ceremony in lucknow) पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. लोग देशभक्ति के जश्न में डूबे नज़र आए. राजधानी लखनऊ में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत दिव्य और भव्य तरीके से सजाया गया. विधानभवन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा सहित तमाम प्रमुख गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

ध्वजारोहण के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई. इस मौके पर स्कूल और अन्य संस्थानों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों भी प्रस्तुत किए. भारत माता की जय और वंदे मातरम से पूरा कार्यक्रम स्थल गुंजायमान हो गया. देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम देखकर लोग भावविभोर हो गए. वहीं पूरे प्रदेश में आज स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »