पांच अप्रैल की रात 9 बजे से 9 मिनट के लिए घरों में लाइट बंद करके दीयों से उजाले का आग्रह
दीपक न हो तो मोमबत्ती, टार्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट भी जला सकते हैं
बिजली के अन्य उपकरणों जैसे टीवी, फ्रिज आदि को बंद नहीं करना है
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए कल रविवार पांच अप्रैल की रात 9 बजे से 9 मिनट के लिए अपने घरों में लाइट बंद कर चार दीपक प्रकाशित करने का आग्रह किया है। यदि दीपक न हो तो मोमबत्ती, टार्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट भी जला सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी दीपक जलाकर कोरोना वायरस से लड़ने में अपनी एकजुटता और दृढ़ संकल्प का परिचय दें, लेकिन हमें कुछ बातों का भी ध्यान रखना है। प्रधानमंत्री ने केवल घर की लाइट बंद करने के लिए कहा है। बिजली के अन्य उपकरणों जैसे टीवी, फ्रिज आदि को बंद नहीं करना है। इसी प्रकार आवश्यक सेवाओं में भी लाइट बंद नहीं होगी। स्ट्रीट लाइट भी जली रहेंगी। अति उत्साह में पूरे सोसायटी, अपार्टमेंट या घर की मेन वितरण प्रणाली से बिजली आपूर्ति बंद न करें। घर से बाहर न निकलें और न ही इकट्ठे हों। आइए हम कल रात नौ बजे दीपक जलाकर नकारात्मकता के अंधकार को दूर करें।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !