CAPITAL

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली की घटना को बताया षड्यंत्र

षड्यंत्र में शामिल एक-एक षड्यंत्रकारी के खिलाफ ही कार्रवाही 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : दिल्ली में हुई हिंसा के मद्देनजर उत्तराखंड में पुलिस और खुफिया एजेंसियां सतर्क हैं। एहतियाद के तौर पर पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली में हो रही हिंसा को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसे विरोधियों का षड्यंत्र बतया है। 

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति भारत में आए और ऐसे में जो कुछ दिल्ली में हुआ, वह सोचे समझे एक षड्यंत्र के तहत हुआ है। उन्होंने इस तरह की घटना को देश को बदनाम करने की कोशिश बताया। इतना ही नहीं उन्होंने इसे मोदी सरकार को बदनाम करने की कोशिश भी करार दिया है।

वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि इस षड्यंत्र में शामिल एक-एक षड्यंत्रकारी को पकड़ा जाना चाहिए। एक-एक को उसके कर्मों की सजा मिलनी चाहिए। उत्तराखंड में सुरक्षा के मद्देनजर इंतजाम को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में शांति है।

Related Articles

Back to top button
Translate »