CAPITAL
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने किया स्मार्ट सिटी मिशन में 575.18 करोड़ रूपए के कार्यों का शिलान्यास



मुख्यमंत्री ने देहरादून में इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल एंड कमांड सेंटर की घोषणा करते हुए कहा कि इसका नाम ‘सदैव दून’ होगा और 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन जिसे गुड गवर्नेंस दिवस के तौर पर मनाया जाता है, पर इसका शुभारम्भ किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून के प्रमुख मार्गों पर अंडरग्राउन्ड केबलिंग की जाएगी। इसका टेंडर जल्द ही कर दिया जाएगा। सरकारी भवनों पर सौर ऊर्जा का काम शुरू हो चुका है। धीरे-धीरे हम ग्रीन एनर्जी की ओर बढ़ रहे हैं। स्मार्ट सिटी के साथ ही स्मार्ट विलेज की सोच भी बनानी होगी। प्रदेश के चयनित राजकीय विद्यालयों में वर्चुअल क्लास की सुविधा प्रारम्भ की गई है।
देहरादून नगर निगम के मेयर श्री सुनील उनियाल गामा ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन में बड़े विस्तार पर काम किया जाना है। शहरवासियो को शुरू में कुछ असुविधा हो सकती हैं। परंतु जब काम पूरा हो जाएगा तो इससे सुविधा होगी। इससे दून की अलग पहचान बनेगी। सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति में देहरादून में काफी प्रगति हुई है।
इस अवसर पर प्लास्टिक वापसी अभियान में सराहनीय काम करने के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय, दिलाराम बाजार, जीआई खुड़बुड़ा, बालिका शिक्षा सतन जूनियर हाई स्कूल आनंद चैक को पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार छात्राओं कुमारी सलोनी, रोजी व नेहा को भी सम्मानित किया गया। स्वच्छ कालोनी वर्ग में केवल विहार व सिद्वार्थ पैराडाईज अपार्टमेंट पंडिवाड़ी को पुरस्कृत किया गया। महत्वपूर्ण सहयोग के लिए डा. महेश भण्डारी, गति फाउंडेशन के श्री अनूप नौटियाल, पार्षद श्रीमती अमिता गर्ग व श्री वीजेन्द्रपाल सिंह को भी सम्मानित किया गया।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.