UTTARAKHAND

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने बदली सोशल मीडिया एकाउंट पर अपनी प्रोफाइल फोटो लोगों को मुंह ढकने के लिये किया प्रेरित

फेसबुक पेज की प्रोफाइल फोटो को बदलकर, गमछे से मुंह ढके हुये नया फोटो लगाया

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून । कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी को मास्क पहनने या मुंह ढकने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भी गमछे से मुंह ढककर देश की जनता को सम्बोधित किया था। इसके बाद उन्होंने अपनी वही फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स प्रोफाइल पर भी लगाई है। पीएम की इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी अपने फेसबुक पेज की प्रोफाइल फोटो को बदलकर, गमछे से मुंह ढके हुये नया फोटो लगाया है।

उन्होंने इस फोटो के माध्यम से देश व राज्य वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने का सन्देश दिया है और बताया कि कोरोना से बचना है तो इसका महत्वपूर्ण उपाय मुंह-नाक को ढककर रखना है।

लोगों को इस घातक बीमारी से बचाव के लिए मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। दून में बिना मास्क लगाए घूमने पर कार्रवाई के आदेश भी दे दिए गए हैं। ऐसे में जब मास्क की अहमियत और ज्यादा बढ़ गई है। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने मास्क को लेकर सोशल मीडिया पर फोटो बदलकर मुंह ढकने का संदेश दिया है।

https://www.facebook.com/tsrawatbjp

Related Articles

Back to top button
Translate »