NATIONAL
वैलनेस और आयुष का प्रमुख डेस्टीनेशन है उत्तराखण्ड: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र



मुंबई : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अप्रैल माह में देहरादून में आयोजित होने वाले “वेलनेस समिट-2020” के लिए आज मुंबई में आयोजित “रोड शो वेलनेस समिट-2020” में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा वेलनेस के लिए बेहद जरूरी है आध्यात्मिक वातावरण का होना और उत्तराखंड एक आध्यात्मिक विरासत है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में प्रचुर जल संसाधनों की उपलब्धता, देश में सबसे कम औद्योगिक विद्युत टैरिफ, उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करता है। इसके साथ ही, उत्तराखण्ड सरकार ने लाॅजिस्टिक्स को मजबूत करने और व्यापार को सुविधाजनक बनाने के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत कर रही है। निर्यात को बढ़ावा देने के लिए राज्य में हरिद्वार तथा पन्तनगर में अत्याधुनिक अंतर्देशीय कंटेनर डिपो और भूमि कस्टम स्टेशन की स्थापना की गयी है। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को आकर्षित करने के लिए उत्तराखण्ड में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ने अपना जैविक कृषि अधिनियम 2019 तैयार किया है और हम उत्तराखण्ड को पूर्ण जैविक राज्य के रूप में विकसित करने की दिशा में काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने राज्य में 17-18 अप्रैल, 2020 को प्रस्तावित ‘वैलनेस समिट-2020’ में उद्योग जगत से जुड़े प्रतिभागियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि इससे उत्तराखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की सम्भावनाओं का पता लगाने के लिए एक मंच प्रदान किया जा सकेगा।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.