DEHRADUN

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया आईएसबीटी का औचक निरीक्षण ।

देवभूमि मीडिया ब्यूरो-  बता दे की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्योहारी सीजन को देखते हुए बृहस्पतिवार को शासन और परिवहन निगम के आला अधिकारियों के साथ आईएसबीटी का औचक निरीक्षण किया तो इस दौरान सीएम धामी ने यात्री सुविधाओं के मद्देनजर आईएसबीटी में सफाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, शौचालयों, टिकट बुकिंग काउंटर, कैंटीन का निरीक्षण किया। हालांकि उन्हें हर जगह गंदगी नजर आई और जलभराव भी दिखा।

जिस पर मुख्यमंत्री नाराज हो गए और उन्होंने परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ ही आईएसबीटी की व्यवस्था संभालने वाली रैमकी कंपनी के अधिकारियों को फटकार लगाई।और उन्होंने कहा कि वह दोबारा आईएसबीटी का निरीक्षण करेंगे और यदि तब अव्यवस्थाएं पाई गईं तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मौके पर उपस्थित परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन समेत तमाम अधिकारियों से कहा कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए तमाम प्रयास किए जाने चाहिए।

तो वही निरीक्षण के दौरान सीएम धामी नई दिल्ली जाने वाली एक बस में भी सवार हो गए। उन्होंने बस के भीतर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और यात्रियों से जाना कि वह परिवहन निगम की सेवाओं से संतुष्ट हैं या नहीं। मुख्यमंत्री ने टिकट बुकिंग काउंटर के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि आईएसबीटी से विभिन्न राज्यों के लिए बसों के रवाना होने से पहले अनाउंसमेंट किया जाए। सीएम धामी ने कहा कि जल्द ही परिवहन विभाग के अफसरों की बैठक ली जाएगी

इस दौरान सीएम धामी ने बेंच पर बैठी कन्नौज निवासी 102 वर्षीय बुजुर्ग यात्री रामप्यारी के साथ बैठकर उनका हाल जाना। साथ ही उनके साथ चाय की चुस्की भी ली। सीएम ने उनकी लंबी उम्र का राज भी जाना। सीएम ने रामप्यारी के साथ दस मिनट तक बात की। मुख्यमंत्री ने बुजुर्ग महिला के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। वहीं, सीएम को सामने देख गदगद हुई रामप्यारी ने उनके सिर पर हाथ रख दीर्घायु की कामना की। साथ ही उन्हें लंबे समय तक राज्य का मुख्यमंत्री बने रहने का भी आशीर्वाद दिया।

निरीक्षण के दौरान सीएम धामी ने न सिर्फ सफाई व्यवस्था और यात्री सुविधाओं का जायजा लिया।सीएम ने अंत में सहज भाव से व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button
Translate »