UTTARAKHAND

कोविड-19 में तैनात डाॅक्टरों एवं कोविड वार्ड में तैनात कार्मिकों को दी जाएगी 11-11 हजार रूपये की सम्मान राशि : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने राज्य को दी 132 नई एम्बुलेंस और किया गांधी शताब्दी अस्पताल में 10 बेड की ICU यूनिट का लोकार्पण

स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी कोरोना वॉरियर्स को मिले प्रमाणपत्र और 11-11 हजार रूपए की धनराशि

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

कोविड-19 में तैनात डाॅक्टरों एवं कोविड वार्ड में तैनात कार्मिकों को 11-11 हजार रूपये की सम्मान राशि दी जायेगी- मुख्यमंत्री
कोविड वार्ड में तैनात रहे चिकित्सकों और अन्य कार्मिकों को 11-11 हजार रूपए की सम्मान राशि दी जाएगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी कोरोना वारियर्स को प्रमाण पत्र दिये जाएंगे।
एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में  कोविड-19 के खिलाफ जंग में हम निर्णायक जीत की ओर बढ़ रहे हैं। कोरोना वैक्सीनैशन का कार्यक्रम चरणबद्ध तरीके से सफलतापूर्वक चल रहा है। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ जंग में हमारे चिकित्सकों और हेल्थवर्करो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। एक ओर जहां लोगों में कोविड-19 का खौफ था, वहीं कोविड वार्डों में ड्यूटी देने वाले चिकित्सकों और अन्य कार्मिकों ने जान की परवाह न करते हुए मानवता की सेवा की। सरकार और समाज सदैव इनके ऋणी रहेंगे।  स्वास्थ्य विभाग के हजारों चिकित्सकों और कार्मिकों ने दिन रात अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। 

देहरादून । मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी ने आज महात्मा गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में आपातकालीन चिकित्सा सेवा 108 के बेड़े में 132 नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर शामिल किया। गांधी शताब्दी अस्पताल में 10 बेड की ICU यूनिट का भी उन्होंने लोकार्पण किया। इस मौके पर मा० मुख्यमंत्री जी ने स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी कोरोना वॉरियर्स को प्रमाणपत्र और 11-11 हजार रूपए की धनराशि सम्मान स्वरूप देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार सुदृढ़ बनाने को कृत संकल्प है। इसी सिलसिले में आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा 108 को प्रभावी बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस आपातकालीन सेवा में 132 नई एम्बुलेंस के सम्मिलित होने से मरीजों को स्वास्थ्य सेवा का त्वरित लाभ मिल सकेगा। खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में यह सेवा मरीजों के लिए जीवनदायिनी साबित होंगी।

उन्होंने कहा कि पर्वतीय इलाकों में एम्बुलेंस से मरीज को लाने में दिक्कतें होती थीं, इसे ध्यान में रखते हुए जो नई 132 एम्बुलेंस लाई गई हैं उनमें से 96 एडवांस व 36 बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम से युक्त हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में राज्य की चिकित्सा सेवा में जबरदस्त सुधार किया गया है। 10 माह पूर्व जहां राज्य में कुल 216 ICU बेड व 116 वेन्टीलेटर्स थे जो अब बढ़कर 863 ICU बेड व 695 वेन्टीलेटर्स हो गए हैँ।

Related Articles

Back to top button
Translate »