FEATURED
कोविड पाबंदियां हटने के बाद लॉकडाउन इतिहास में दर्ज

कोविड पाबन्दियां हटने के बाद प्रत्येक भारतीय को खुले मन से यह स्वीकार करना होगा कि भले ही पिछले दो वर्षों में समय-समय पर लगने वाले लॉकडाउन से लाख शिकायतें रही होंगी,लेकिन हमें यह ध्यान रखना होगा कि असंख्य भारतीयों की बार-बार लगे लॉकडाउन ने ही जीवन रक्षा की है।
कमल किशोर दुकलान