मुख्यमंत्री ने किया “महाकुंभ प्रयागराज 2025 अभिनन्दन” कार्यक्रम में SDRF टीम का सम्मान,एसडीआरएफ की टीम को 5 लाख रुपए का पुरस्कार चेक सौंपा

मुख्यमंत्री ने किया “महाकुंभ प्रयागराज 2025 अभिनन्दन” कार्यक्रम में SDRF टीम का सम्मान
एसडीआरएफ की टीम को 5 लाख रुपए का पुरस्कार चेक सौंपा
उत्तराखंड।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज एसडीआरएफ के 112 कार्मिकों के उत्तराखण्ड वापस आने पर मुख्यमंत्री आवास में आयोजित “महाकुंभ प्रयागराज 2025 अभिनन्दन” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि एसडीआरएफ टीम ने महाकुंभ में अपनी दक्षता का बेहतरीन प्रदर्शन कर उत्तराखण्ड का मान बढ़ाया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने एसडीआरएफ की टीम को पुरस्कार स्वरूप ₹5 लाख का चेक भी सौंपा।
मुख्यमंत्री ने महाकुंभ प्रयागराज में बेहतर सेवाएं देने पर एसडीआरएफ की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ये अनुभव हरिद्वार के 2027 कुंभ में काम आयेंगे। इससे कुंभ को भव्य रूप से आयोजित करने में मदद भी मिलेगी। इस महाकुंभ से हमारे जवानों का आत्मविश्वास बढ़ा है तथा भविष्य में हम भीड़ का कुशल प्रबंधन करने में सफल होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन धर्म के महासंगम की चुनौती को संभालना चुनौतीपूर्ण कार्य था। बेहतर व्यवस्थाओं और प्रबंधन से उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखण्ड सरकार का सर ऊंचा हुआ है। यही अनुभव 2027 के कुंभ में मददगार साबित होंगे। हमारा प्रयास है कि वाहनों के लिए सुनियोजित पार्किंग व्यवस्था हो जिसके लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है।
इस अवसर पर डीजीपी दीपम सेठ ने SDRF जवानों को बधाई देते हुए कहा कि हमारी SDRF उत्तराखंड पुलिस की टीम ने भीड़ प्रबंधन से लेकर आपदा राहत तक हर मोर्चे पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। हरिद्वार कुंभ 2027 के लिए यह अनुभव बेहद महत्वपूर्ण रहेगा।”
आईजी SDRF, रिधिम अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री को प्रयागराज महाकुंभ में SDRF के कार्यों के बारे में बताया। “महाकुंभ प्रयागराज में एसडीआरएफ ने दक्षता और प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया, वह अनुकरणीय है। हमारी टीम ने आपदा प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण और त्वरित कार्रवाई में उच्चतम मानक स्थापित किए हैं।
कार्यक्रम में एसडीआरएफ, कमांडेंट अर्पण यदुवंशी ने महाकुंभ प्रयागराज में SDRF द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की।
इस दौरान कार्यक्रम में उपाध्यक्ष राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति विनय रोहिला, सचिव गृह शैलेश बगौली, डीजीपी दीपम सेठ, एडीजी अमित सिन्हा, वी मुरुगेशन, ए. पी अंशुमान, सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन, आईजी SDRF रिधिम अग्रवाल, कमांडेंट SDRF अर्पण यदुवंशी, उपसेनानायक, SDRF शुभांक रतूड़ी, स्वप्न किशोर सिंह एवं SDRF के अधिकारी और जवान उपस्थित रहे।