कोटद्वार व रानीखेत तथा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल टिहरी व कम्युनिटी हेल्थ सेंटर मसूरी में होगी आईसीयू स्थापना
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। मुख्य़मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोविड -19 वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए उत्तराखंड के चार सरकारी अस्पतालों में आईसीयू की स्थापना के लिए 12.67 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।
राज्य के प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने इस संबंध में जारी आदेश में आईसीयू की स्थापना के लिए शासनादेश जारी होने की तिथि से दो माह का समय निर्धारित किया है। वहीं आईसीयू के लिए स्टाफ की व्यवस्था के भी आदेश दिए गए हैं।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल कोटद्वार व रानीखेत तथा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल टिहरी गढ़वाल व कम्युनिटी हेल्थ सेंटर मसूरी में आईसीयू स्थापना के लिए 12 करोड़ 67 लाख 40 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !