CAPITAL
मुख्यमंत्री ने दिए छात्रवृत्ति घपले में आरोपित जेडी की गुपचुप बहाली के बाद निलंबित करने के आदेश


देहरादून। समाज कल्याण विभाग ने गुपचुप तरीके से करोड़ों के छात्रवृत्ति घपले में आरोपित समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक गीताराम नौटियाल की बहाली करने के आदेश जारी करने तब भारी पड़ गए जब मंत्रिमंडल की बैठक में यह जानकारी सामने आई कि समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य तक को नौटियाल की बहाली की सूचना नहीं दी गई। और न ही गुरुवार को बात सामने आई कि शासन ने इस बारे में विभागीय मंत्री का अनुमोदन तक नहीं लिया। वहीं मामले पर गंभीर अरज्गी दिखाते हुए मुख्यमंत्री ने गुरुवार शाम को गीता राम नौटियाल को तत्काल निलंबित करने के आदेश विभागीय सचिव को दे दिए। इसके बाद से समाज कल्याण विभाग में खलबली मची हुई है।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.