7 फरवरी को एक दिवसीय दौरे पर हल्द्वानी आयेंगे मुख्यमंत्री धामी
Chief Minister Dhami will come to Haldwani on one day tour on February 7
नैनीताल- सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल यानी 7 फरवरी को हल्द्वानी आयेंगे। प्रातः10ः30 बजे जीटीसी हैलीपैड देहरादून से प्रस्थान कर प्रातः 11:30 गौलापार स्टेडियम हेलीपैड हल्द्वानी पहुंचेंगे।
जोशीमठ: ग्रामीणों ने दी क्रमिक अनशन की धमकी! पढ़ें
11:45 बजे गौला बाईपास निकट आंवला चौकी हल्द्वानी में सीवरेज ट्रीटमेंट /लीगेसी वेस्ट प्लांट का लोकार्पण करेंगे। उसके बाद काठगोदाम सर्किट हाउस में दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक भाजपा पदाधिकारी/ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से भेंटवार्ता करेंगे।
दोपहर 2:00 बजे से सर्किट हाउस काठगोदाम में जनपद के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक एवं विचार विमर्श करेंगे।
कार्यक्रम के बाद दोपहर 3: 40 बजे गौलापार स्टेडियम से हैलीपैड हल्द्वानी से अस्थाई हेलीपैड लोहरिया हैड खटीमा उधमसिंह नगर को प्रस्थान करेंगे।