Big news: Now notice to those who spread information about this recruitment episode! three day ultimatum
उत्तराखंड में इन दिनों भर्ती परीक्षाओं में धांधली की खबरें सुर्खियों में है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक और भर्ती परीक्षा में धांधली की सूचना फैलाई जा रही है। ये भर्ती परीक्षा कोई और नहीं बल्कि कॉस्टेबल परीक्षा, जिस पर अब उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक्शन लिया है। एसटीएफ ने तीन दिन में आरोपों का साक्ष्य प्रस्तुत करने का का अल्टीमेटम दिया है। वरना कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
ब्रेकिंग: तुर्की और सीरिया में आए भयंकर भूकंप ने मचाई तबाही
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा में भी धांधली की खबरें सोशल मीडिया सामने आई थी। बताया जा रहा है कि SIT ने इसके परिणामों की जांच कर क्लीन चिट दी थी। लेकिन इस पर सवाल उठ रहे है। इंटरनेट मीडिया पर सिपाही भर्ती परीक्षा में भी धांधली होने की बात फैलाई जा रही है। इसका उन्होंने संबंधित को नोटिस भेजते हुए पुष्ट साक्ष्य तीन दिन में पेश करने को कहा है। बताया जा रहा है कि यदि संबंधित की ओर से साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किए गए तो उसके विरुद्ध अफवाह फैलाने के संबंध में कार्रवाई की जाएगी।
जोशीमठ: होटल तोड़ते समय खाई में गिरा मजदूर
वहीं पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर गलत सूचना प्रसारित करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। यदि किसी के पास भर्ती में धांधली संबंधी कोई साक्ष्य हैं तो वह उपलब्ध कराएं।