UTTARAKHAND
मुख्यमंत्री ने कहा, कोरोना से लड़ाई में पंचायत प्रतिनिधियों का योगदान ऐतिहासिक
पंचायत प्रतिनिधियों से आह्ववान किया, लोगों को सोशल डिस्टेंस के लिए जागरूक करें
पंचायत प्रतिनिधियों का सक्रिय सहयोग नहीं होता, तो इस आपदा को झेल पाना आसान नहीं था
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के सभी प्ंचायत प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अगर आप सबका सक्रिय सहयोग नहीं होता, तो कोरोना वायरस संक्रमण जैसी आपदा को झेल पाना आसान काम नहीं था। आप सभी अपने कार्य छोड़कर पूरे तरह तन, मन, धन से इस महामारी के खिलाफ खड़े हुए, उसके लिए आप सभी को बधाई देता हूं।
मुख्यमंत्री ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि कोरोना वायरस का जो प्रभाव देश में दिख रहा है, कितनी दिक्कतें आज देश झेल रहा है। इस दौरान हमारे चाहें प्रधान हों या अन्य प्रतिनिधि हों, उन्होंने अपनी जिस भूमिका का निर्वहन किया, वह ऐतिहासिक है। उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए, मैं समझता हूं, बहुत कम है। अगर आप सब का मुखर सहयोग, सक्रिय सहयोग नहीं रहता तो इस आपदा को झेल पाना आसान काम नहीं था।
उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि आपसे यह भी कहना चाहता हूं कि यह लड़ाई अभी जारी है, यह लड़ाई अभी समाप्त नहीं हुई है। बहुत जल्दी समाप्त होगी, ऐसा भी नहीं कहा जा सकता। ऐसे में हमको तैयारियां करनी है। सबसे बड़ी तैयारी है सोशल सोशल डिस्टेंस को बनाए रखना। अपने गांवों के लोगों को जागरूक करें, उनको एजुकेट करें। सोशल डिस्टेंस को बनाए रखें। निश्चित रूप से कोरोना भारत से भागेगा और भारत जीतेगा।