DEHRADUNUttarakhand

30 मार्च को देहरादून में रुट रहेंगे डायवर्ट, पुलिस ने किया नया रुट प्लान जारी

देहरादून : 30 मार्च को राजधानी देहरादून में कई रूट डायवर्ट रहेंगे। देहरादून पुलिस ने श्री झण्डा जी आरोहण के दृष्टिगत रुट/डायवर्ट प्लान जारी किया है।

1- बिन्दाल से तिलक रोड़ तथा तालाब की ओर समस्त प्रकार के चौपहिया वाहन पूर्णतः वर्जित रहेगे।

2. सहारनपुर चौक से दरबार साहिब की ओर किसी भी प्रकार का वाहन नही जायेगा।

3. पीपलमंडी चौक से हनुमान चौक से सहारनपुर चौक की ओर कोई भी वाहन नही भेजा जायेगा।

4. कांवली रोड़ गुरुराम स्कूल रोड़ से किसी भी प्रकार का वाहन दरबार साहिब की ओर नही आयेगा।

5. झण्डा आरोहण के समय बैण्ड बाजार की ओर से दरबार साहिब की ओर कोई वाहन नही आयेंगे, उक्त मार्ग जीरो जोन रहेगा।

30 मार्च 2024 को श्री झण्डे जी आरोहण के दृष्टिगत निम्न चौराहों / तिराहों / कटों से चौपहिया वाहनों का झण्डा बाजार की ओर प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।

सहारनपुर चौक – गऊघाट तिराहा – दर्शनी गेट – मोची वाली गली – तालाब के चारों ओर – भण्डारी चौक ( गुरुद्वारे की ओर आने वाले सभी मार्गों ) पर बैरियर लगाकर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा ।

1- यातायात के भारी दबाव होने के कारण निरजनपुर मण्डी से सहारनपुर चौक की ओर एंव बल्लीवाला चौक से सहारनपुर चौक की ओर आने वाले यातायात को डायवर्ट कर कमला पैलेस की ओर भेजा जायेगा तथा लालपुल से सहारनपुर चौक की ओर आने वाले यातायात को निरंजनपुर मण्डी की ओर भेजा जायेगा।

श्री झण्डा जी आरोहण की सभी श्रद्वालुओ को हार्दिक शुभकामनायें, श्री झण्डा जी मेले में आने वाले सभी श्रद्वालुओ का देहरादून पुलिस हार्दिक अभिनंदन करती है, सभी श्रद्वालुओ से अनुरोध है कि मेले में आने के दौरान किसी भी असुविधा से बचने के लिये चौपहिया वाहनो का प्रयोग न करे तथा श्री झण्डा जी आरोहण/ मेले के लिये पुलिस द्वारा जारी किये गये यातायात प्लॉन का पालन करते हुये देहरादून पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें :- एसएसपी देहरादून

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »