SPIRITUALITYUttarakhand

चारधाम यात्रा 2020ः चार धाम के मंदिरों में दर्शनों के लिए 11 दिन में 8682 पास जारी

राज्य में चारधाम यात्रा का शुभारंभ एक जुलाई से हो गया है, वर्तमान में यात्रा करने की अनुमति केवल उत्तराखंड के निवासियों के लिए है

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून। उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के लिए 8682 पास जारी हो चुके हैं। राज्य में चारधाम यात्रा का शुभारंभ एक जुलाई से हो गया है, लेकिन वर्तमान में यात्रा करने की अनुमति उत्तराखंड के निवासियों के लिए ही है। यात्रा करने के लिए उत्तराखंड चारधाम  देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड की वेबसाइट से ई पास लेना आवश्यक है। 
बोर्ड के मीडिया प्रभारी ने बताया कि बोर्ड प्रबंधन ने यात्रा के लिए गाइडलाइन जारी की हैं। इन गाइडलाइन का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि शनिवार को 548 पास जारी किए गए, जिनमें श्री बदरीनाथ धाम के लिए 159, श्री केदारनाथ धाम के लिए  283, श्री गंगोत्री धाम के लिए 72 तथा श्री यमुनोत्री धाम के लिए 34 ई पास जारी किए गए। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »