DEHRADUNTOURISMUTTARAKHAND
उत्तराखंड सरकार ने अपने चारधाम यात्रा फैसले को लिया वापस
देवभूमि मीडिया ब्यूरो ।
उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को तीन जिलों चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के लोगों के लिए चारधाम यात्रा खोलने के अपने आदेश को स्थगित कर दिया है। सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि चारधाम यात्रा को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 16 जून के बाद यात्रा खोलने पर पुनर्विचार करेगी।
उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को तीन जिलों चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के लोगों के लिए चारधाम यात्रा खोलने खोलने का आदेश दिया था । इस फैसले को वापस लेने से श्रद्धालुओं एवं पर्यटन पर निर्भर प्रदेशवासी के बीच असमंजस की स्तिथि बन सकती है ।