यात्रा की रूपरेखा प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही है तैयार
केन्द्र सरकार क्या दिशा निर्देश सरकार को देगी उसका है इंतज़ार
अनिल बहुगुणा
पौड़ी (गढ़वाल) : प्रदेश के पर्यटक मंत्री सतपाल महाराज ने यात्रा को लेकर यह साफ कर दिया है, कि इस माह के अंत में खुलने वाले चार धामों के कपाट उनके समय अनुसार ही खोले जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस बार की यात्रा पर कोरोना वायरस का खतरा तो मंडला रहा है, मगर इसके बावजूद भी चार धाम यात्रा को शुरू करने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से तैयार है, उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिए जाएंगे उसके फलस्वरूप ही चार धाम यात्रा को आम लोगों के लिए खोला जाएगा।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार जिस तरह से प्रदेश को निर्देशित करेगी उसी तरह से यात्रा को चलाया जाएगा। जिससे यात्रा में कोरोना वायरस की वजह से कोई भी खलल न पड़ सके। उन्होंने बताया कि अभी सभी लोगों से यात्रा के संबंध में विचार विमर्श किया जा रहा है जिससे यात्रा को किस तरह से सुचारू रूप से चलाए जा सके।
उन्होंने साफ किया कि यात्रा की रूपरेखा प्रदेश सरकार द्वारा तैयार की जा रही है, बस इंतजार केन्द्र सरकार की हामी का है कि केन्द्र सरकार क्या दिशा निर्देश सरकार को देगी। उसी तरह से चार धाम यात्रा को शुरू करने के लिए प्रदेश सरकार बाध्य होगी।