STATESUTTARAKHAND

चारधाम यात्रा 30 जून तक स्थगित, स्थानीय श्रद्धालुओं को मिली अनुमति

जिला प्रशासन के स्तर पर चारधामों में दर्शन करने वाले स्थानीय निवासियों की संख्या तय की जाएगी

श्री बदरीनाथ धाम में भगवान के दर्शन का समय सुबह सात से शाम सात बजे तक होगा

चमोली जिले के स्थानीय लोग बदरीनाथ, रुद्रप्रयाग के केदारनाथ और उत्तरकाशी जिले के लोग गंगोत्री व यमुनोत्री में कर सकेंगे दर्शन 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

जागेश्वर धाम में 30 जून तक मंदिर में दर्शन पर रोक

अल्मोड़ा के जिलाधिकारी के निर्देशों पर उप जिलाधिकारी जैंती भनोली की अध्यक्षता में विश्व प्रसिद्ध आठवें ज्योतिर्लिंग के रूप में श्री ज्योतिर्लिंग जागेश्वर धाम मंदिर में 30 जून तक दर्शन पूर्ण रूप से वर्जित रहेंगे। 30 जून के बाद कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए चर्चा के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। यह निर्णय तहसील कार्यालय गरुडाबाज में हुई बैठक में लिया गया।
देहरादून। शासन ने चारधाम यात्रा को 30 जून तक स्थगित कर दिया, लेकिन स्थानीय लोगों को सीमित संख्या में गाइडलाइन्स का पालन करके हुए चार धामों में भगवान के दर्शन करने की अनुमति है। जिला प्रशासन के स्तर पर यात्रियों की संख्या को सीमित किया जाएगा। 
चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के जिलाधिकारियों ने आम लोगों, हक हकूकधारियों से विचार करके यह सुनिश्चित किया कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए चारधाम यात्रा 30 जून तक स्थगित कर दिया जाए।
वहीं अधिकतर हक हकूकधारियों ने यह भी सहमति दी है कि स्थानीय स्तर पर स्थानीय लोगों द्वारा सभी आवश्यक सावधानियों का पालन करते हुए अत्यंत सीमित संख्या में मंदिरों में भगवान के दर्शन किए जाने में कोई आपत्ति नहीं है।
उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने चारधाम यात्रा के संबंध में जारी आदेश में कहा है कि मुख्य सचिव के आदेश में राज्य के बाहर स्थित व्यक्तियों के लिए धार्मिक स्थानों में जाने की अनुमति वर्तमान में नहीं है।
इसी के क्रम में यह निर्णय लिया जाता है कि 30 जून तक श्री बदरीनाथ धाम में अधिकतम 1200, श्री केदानाथ धाम में अधिकतम 800, श्री गंगोत्री धाम में अधिकतम 600 तथा श्री यमुनोत्री धाम में अधिकतम 400 दैनिक संख्या की सीमा तक जिला प्रशासन दर्शनों की अनुमति प्रदान कर सकेंगे। इसके साथ ही श्री बदरीनाथ धाम में भगवान के दर्शनों के लिए एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) लागू किया गया है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »