STATESUTTARAKHAND
चारधाम यात्रा 30 जून तक स्थगित, स्थानीय श्रद्धालुओं को मिली अनुमति

जिला प्रशासन के स्तर पर चारधामों में दर्शन करने वाले स्थानीय निवासियों की संख्या तय की जाएगी
श्री बदरीनाथ धाम में भगवान के दर्शन का समय सुबह सात से शाम सात बजे तक होगा
चमोली जिले के स्थानीय लोग बदरीनाथ, रुद्रप्रयाग के केदारनाथ और उत्तरकाशी जिले के लोग गंगोत्री व यमुनोत्री में कर सकेंगे दर्शन
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
जागेश्वर धाम में 30 जून तक मंदिर में दर्शन पर रोक
अल्मोड़ा के जिलाधिकारी के निर्देशों पर उप जिलाधिकारी जैंती भनोली की अध्यक्षता में विश्व प्रसिद्ध आठवें ज्योतिर्लिंग के रूप में श्री ज्योतिर्लिंग जागेश्वर धाम मंदिर में 30 जून तक दर्शन पूर्ण रूप से वर्जित रहेंगे। 30 जून के बाद कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए चर्चा के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। यह निर्णय तहसील कार्यालय गरुडाबाज में हुई बैठक में लिया गया।